Hema Malini Rajesh Khanna: राजेश खन्ना और हेमा मालिनी अपने समय के सुपरस्टार रहे हैं। दोनों ने साथ में भी कई फिल्में की हैं। राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी रचाई थी तो वहीं हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र (Dharmendra) से। ईशा देओल की मां हेमा ने आरोप लगाए थे कि राजेश खन्ना उनके साथ सेट पर अजीब बर्ताव किया करते थे। -
हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में राजेश खन्ना को लेकर कई बातें कही हैं।
-
मा मालिनी ने किताब में लिखा है कि ‘राजेश खन्ना मुझसे थोड़ा अजीब व्यवहार करते थे। जब वह दोनों साथ काम कर रहे थे तब राजेश सुपरस्टार थे और उनका स्टारडम हमेशा उनके साथ रहता था।'
-
'वो सेट पर लेट आया करते थे और बहुत ही अनप्रोफेशनल बर्ताव करते थे। मुझे नहीं पता कि क्या मामला था, लेकिन कुछ तो ऐसा था राजेश खन्ना के साथ जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं था।'
-
हेमा मालिनी की किताब में आगे लिखा है कि ‘ राजेश खन्ना शुरुआती दिनों में तो मेरे साथ बहुत ही अजीब बिहेव करते थे। इसमें कोई शक नहीं कि वो उस समय सुपरस्टार थे और कई लड़कियां उनकी दीवानी थीं। मैं एक को-स्टार होने के नाते ज्यादा भाव नहीं देती थी।’
हेमा मालिनी ने राजेश खन्ना के साथ कुदरत, प्रेमनगर, अंदाज, महबूबा और जनता हवलदार जैसी फिल्मों में काम किया है। -
बता दें कि राजेश खन्ना को लेकर कई कलाकारों ने अपनी कड़वाहट जाहिर की थी। जया बच्चन ने भी उन्हें घमंडी करार दिया था।
-
राजेश खन्ना ने साल 1972 में डिंपल कपाड़िया संग शादी रचाई थी। हालांकि शादी के कुछ सालों बाद डिंपल बिना तलाक दिये उनसे अलग रहने लगी थीं।
-
राजेश खन्ना के बारे में कहा जाता है कि वह अपने करियर के ढलान को सही से मैनेज नहीं कर पाए और मुफलिसी में चलते चले गए।
-
राजेश खन्ना की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना की शादी अक्षय कुमार से हुई है।
-
Photos: Indian Express And Social media
